Saturday, March 30, 2024

भजन स्वरलिपि गुजराती, भाग- 6

 भजन स्वरलिपि गुजराती, भाग-6 

भजन स्वरलिपि गुजराती, भाग-6 उपलब्ध है. खरीदने के लिए पुस्तक पर क्लिक्क करें.

https://www.flipkart.com/bhajan-swarlipi-gujarati-part-6/p/itm2421ee55d947f?pid=9788196703776

Bhajan swarlipi gujarati, part-6

यह किताब हिंदी में भी उपलब्ध है. खरीदने के लिए पुस्तक पर क्लिक करें.

https://www.flipkart.com/bhajan-swarlipi-part-6/p/itm49898c56a20dd?pid=9788195648368

Bhajan swarlipi, part-6

if you aren't finding the book then email at vinod66vk@gmail.com or whatsapp at 9452904656



हनुमान भजन जाने जाने है रे सारा जग जाने महिमा हनुमान की लिरिक्स lyrics


Hanuman ji

 गायक: पं. गोपाल शर्मा, पं. सुखदेव शर्मा

हनुमान भजन, बजरंग बली, पवन पुत्र,

हनुमान भजन जाने जाने है रे सारा जग जाने महिमा हनुमान की लिरिक्स  lyrics


संकट मोचन शरण तिहारी आये जो,

सब कष्टों से स्वयं पार हो जाये वो

जाने जाने है रे सारा जग जाने, महिमा हनुमान की 

ओ जाने जाने है रे सारा जग जाने, महिमा हनुमान की

 

बहुत बली हैं, बहुत भले हैं, बहुत विकट बजरंगी -2

दुष्ट जनों के तुम संहारक, भक्त जनों के संगी तेरा

चरित बड़ा बहुरंगी, तेरा, चरित बड़ा बहुरंगी

गावे गावे ओ सारा जग गावे, महिमा तेरे नाम की

ओ जाने जाने है रे सारा जग जाने, महिमा हनुमान की

 

खेल खेल में, सौ योजन का, सिन्धु लांघ दिखलाया -2

बन अशोक को तोड़ तोड़कर, लंका नगर जलाया, तूने

अद्भुत कर्म दिखाया, तूने, अद्भुत कर्म दिखाया

ध्यावे ध्यावे है रे सारा जग ध्यावे, मूरति बलवान की

ओ जाने जाने है रे सारा जग जाने, महिमा हनुमान की

 

तेरे राम, प्रेम की गाथा, चर्चित है जन जन में -2

वक्ष चीर के, दिखलाया था, राम बिराजे मन में, जय जय

कार हुई कण कण में, जय जय कार हुई कण कण में

पावे पावे रे तेरे से ही पावे, भक्ति सियाराम की

ओ जाने जाने है रे सारा जग जाने, महिमा हनुमान की