Sunday, September 2, 2018

Bada Natkhat hai Notations बड़ा नटखट है रे कृष्ण-कन्हैया स्वरलिपि

Bada Natkhat hai Krishna Kanhaiya Notes, Notations, swar, swarlipi, sargam बड़ा नटखट है रे कृष्ण-कन्हैया स्वरलिपि


मेप   धधधध रें ध धरेंरें    नीनी सांनीध
बड़ा नटखट  है रे कृष्ण- कन्हैया
धसां नीसां  धनीप   नीध   पमे 
का   करे    यशोदा मैय्या,  हाँ ...  
मेप धधधध रें ध
बड़ा नटखट है रे
धमेंगंरें  रें    रेंरेंरेंगं  धध नीनी नीसांरेंसांनी
ढूँ-ढे- री अंखियाँ उसे चहुँ  ओ.........
नीनी सांसां नीसां नीसां नीध धरें रेंरें नीधपमे
जाने कहाँ   छुप   गया  -- नंद  किशोर 
मेप धध धरेंध धरें रेंनीनी सांनीध
उड़ गया ऐसे जैसे पुरवय्या 
धसां नीसां  धनीप   नीध   पमे 
का   करे    यशोदा मैय्या,  हाँ ...  
मेप धधधध रें ध
बड़ा नटखट है रे

रेंरें नीरें सांनी 
 
मैया रे हाँ



सां नीप नीध
 
हाँ ...

(आ तोहे मै गले से लगा लूँ 
लागे ना किसी की नज़र मन मे छुपा लूँ  )   - 
धूप जगत है रे ममता है छैंया
का करे यशोदा मैय्या,  हाँ ...  बड़ा नटखट है रे

(मेरे जीवन का तू एक ही सपना 
जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना  )   - 
सब का है प्यारा, हो सब का है प्यारा बंसी-बजय्या
का करे यशोदा मैय्या,  हाँ ...  बड़ा नटखट है रे

No comments:

Post a Comment