कृष्ण भजन
आज गोकुल में धूम मची, आज हर दिल दीवाना है
कन्हैया को सजाना है, जन्मोत्सव मनाना है
आज गोकुल में धूम मची,
तेरे मस्ताने आके खड़े आज दर्शन तो पाना है
गोदी में उठा के तुझे अरे झूला झुलाना है|
आज गोकुल में धूम मची, आज हर दिल दीवाना है
कन्हैया को सजाना है, जन्मोत्सव मनाना है
आज गोकुल में धूम मची,
भोली सूरत कन्हैया तेरी मेरे मन को है भाये बड़ी
काज़ल को लगा के तुझे काला टीका लगाना है|
आज गोकुल में धूम मची, आज हर दिल दीवाना है
कन्हैया को सजाना है, जन्मोत्सव मनाना है
आज गोकुल में धूम मची,
मंद मुस्कान कान्हा तेरी कष्टों को मिटाए मेरी
तेरा गुणगान गाते हुए जीवन को बिताना है|
आज गोकुल में धूम मची, आज हर दिल दीवाना है
कन्हैया को सजाना है, जन्मोत्सव मनाना है
आज गोकुल में धूम मची,
जन्मों से तरसती थी मैं इस जग में भटकती थी मैं
चरण माथे लगाना है भाव सागर तर जाना है
आज गोकुल में, आज मंदिर में
आज घर घर में धूम मची, आज हर दिल दीवाना है
कन्हैया को सजाना है, जन्मोत्सव मनाना है
आज गोकुल में धूम मची,
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की
आपने बहुत ही सुंदर कृष्ण भजन लिखा है ॥जय श्री कृष्णा॥ आपके दर्शको के लिये - भगवान शिव के 108 नाम जाने PDF
ReplyDelete