Sunday, September 15, 2024

आए नवराते माता के लखबीर सिंह ‘लक्खा’ Aaye navrate mata ke Lakkha

 



1.   A आए नवराते माता के

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: सागप        सा=C#

विडियो लिंक:  https://www.youtube.com/watch?v=-b_SgBpA0Ok

 (ऊपर के लिंक को google lens से स्कैन करें और ये भजन सुनें)

 

चैत महीना और अश्विन में, आते माँ के नवराते
मुँह माँगा वर उनको मिलता, जो दर पर चल कर आते, जय माँ -4
आए नवराते माता के, आए नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

पहले नवराते खेतरी बीज, माँ की ज्योत जगाओ-2
दूजे नवराते मैया को, प्यार के साथ मनाओ
नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

फिर तीजे नवरात मात की, पूजा करते रहना-2
जय माता दी जय माता की, स्वांस स्वांस है कहना
नवराते माता के, आए नवराते माता के
जय हो नवराते माता के, मैं पूजूँ हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के


चौथा नवराता फलदायक, वेदों ने गुण गाया-2
पंचम नवराते में पांडव, माँ का भवन बनाया
नवराते माता के,  जय हो नवराते माता के

आए नवराते माता के, आते है हर साल नवराते माता के
जय हो नवराते माता के  आए नवराते माता के

षष्ठी की नवरात में ध्यानु, माँ का दर्शन पाया-2
लाज भगत की रख ली माँ, अकबर का मान घटाया
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

सप्तमी के दिन सात देवियां, भक्तों को वर देती
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे, भक्तों के घर भरती
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

अष्टमी का दिन है प्यारा, कन्या पूजन कर लो-2
माँ गौरी का दर्शन करके, खाली झोली भर लो
नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के
मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

और नवमी के दिन में भक्तों, माँ के दर्शन पाओ -2
शीश झुका मैया के दर पे, जय माता की गाओ
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के
जय हो नवराते माता के आए नवराते माता के

मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के -6

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा aa maa aa tujhe dil ne pukara

 



1.   A आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

ताल: कहरवा

गायक: बाबला मेहता

कोर्ड: रेमध मधसां  रेप      सा=C

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=3B96njAMwD4

 

जयकारा शेरांवाली दा हो-हो-हो

बोल सांचे दरवार की (जय!)

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-2

दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ

हो, शेरांवालिये, हो-हो-हो, मेहरांवाये


शेरांवाली, मेहरांवाली, जोतांवाली माँ-2

हो, आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा -3


प्रेम से बोलो (जय माता दी)

सारे बोलो (जय माता दी)

मिल के बोलो (जय माता दी)

फिर से बोलो (जय माता दी)


मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे

मुझको दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे

मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे

मुझको दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे-2


हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो,

मैया मैया बोले मेरा -2 मन एक तारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-3


प्रेम से बोलो (जय माता दी)

सारे बोलो (जय माता दी)

अरे मिल के बोलो (जय माता दी)

जोर से बोलो (जय माता दी)


तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले

तूने ही मेरे जीवन में, पल पल किये उजाले

तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले

तूने ही मेरे जीवन में, पल पल किये उजाले-2


हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो,

चरणों में तेरे मैंने-2, तन मन वारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-3


प्रेम से बोलो (जय माता दी)

हो मैं नहीं सुनेया (जय माता दी)

सारे बोलो (जय माता दी)

मिल के बोलो (जय माता दी)


मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे

रूप की शीतल किरणों से नयनों के द्वार सजा दे

मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे

रूप की शीतल किरणों से नयनों के द्वार सजा दे-2


हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो.

नैनों को रूप तेरा-2, लगता है प्यारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-2

दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-2


जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी

कष्ट निवारे (शेरांवाली), पार लगादे (शेरांवाली)

है दुःख हरनी (शेरांवाली), बिगड़ी बना दे (शेरांवाली)


प्रेम से बोलो (जय माता दी), ओ सारे बोलो (जय माता दी)

अरे मिलके बोलो (जय माता दी), जोर से बोलो (जय माता दी)

जय माता दी (जय माता दी), जय माता दी, जय माता दी


शेरांवालिये, मेहरांवालिये

पहाड़ांवालिये, ज्योतांवालिये

लाटांवालिये

Mata Ambe Durga Vaishno Aarti, माता दुर्गा आरती लक्खा सिंह

 




1.   A अम्बे तू है जगदम्बे काली ‘लक्खा’

दुर्गा आरती

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: साप     सा=C

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=neizrXAKNiw

 

आ----

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके

शरण्ये त्रियाम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते


अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गायें भारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती


तेरे जगत के भक्त जनन पर भीड़ पड़ी है भारी माँ

दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी

सौ-सौ सिहों से तू बलशाली, अष्ट भुजाओं वाली

दुष्टों को पल में संहारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली...


माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता

पूत-कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता

सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली

दुखियों के दुखड़े निवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली....


नहीं मांगते धन और दौलत, ना चांदी ना सोना

हम तो मांगें माँ तेरे मन में इक छोटा सा कोना॥

सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली

सतियों के सत को संवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली....


चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली

वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली

माँ भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली

भक्तों के कारज तू ही सारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली.....

 

Mata Ambe Durga Vaishno Aarti, आरती माता दुर्गा

 



1.   A अम्बे तू है जगदम्बे काली ‘अनुराधा’

दुर्गा आरती

ताल: कहरवा

गायक: अनुराधा पौडवाल

कोर्ड: मसां     सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=dVTUUtOHUCA

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गायें भारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती


तेरे भक्त जनों पर माता भीड़ पड़ी है भारी -2

दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी-2

सौ-सौ सिहों से भी बलशाली, है दस भुजाओं वाली

दुखियों के दुखड़े निवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली...


माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता-2

पूत-कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता-2

सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली

दुखियों के दुखड़े निवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली....


नहीं मांगते धन और दौलत, ना चांदी ना सोना-2

हम तो मांगें माँ तेरे मन में इक छोटा सा कोना-2

सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली

सतियों के सत को संवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली....


 



 

Monday, July 1, 2024

डिमक डिमक डिम डमरू बाजे शिव भजन shiv bhajan dimak dimak dim damroo baaje

 

शंकर भोले नाथ

डिमक डिमक डिम डमरू बाजे

शिव भजन

ताल: कहरवा

गायक: शर्मा बंधू

कोर्ड:  सागप    सा=C#

विडियो लिंक: https://youtu.be/ud2yo9_nSyE?si=ZHRoDd3NRqXBY4IB

 

भवानी शंकरौ वन्दे श्रद्धा विश्वास रूपिणं

याभ्यां विनान पश्यन्ति सिद्धा स्वान्तस्थमरीश्वरम

 

डिमक डिमक डिम डमरू बाजे, शंकर जी कैलाश विराजे,

संग में अंग भवानी राजे, ॐ नमः शिवाय -3

 

बड़े भोले हैं बड़े भोले हैं,

अपने भक्तों के लिए

अपने कृपा के खजाने सदा खोले हैं सदा खोले हैं

पाप हारी हैं पाप हारी हैं

शरणागत के लिए

शिव के रूप ये सदा सुखकारी हैं सुखकारी हैं

चन्दन सोहे माथे ऊपर, सुर-सरी की जटा जूटधर

जिनसे बहती गंगा छल छल, ॐ नमः शिवाय -3

 

बैठे रहते हैं बैठे रहते हैं

अपनी मस्ती में लिए

नाग गले में लिए कथा कहते हैं, कथा कहते हैं

आँखें ऐसी हैं आँखें ऐसी हैं

थोड़ी लाली लिए

आधी आधी खुली ये कंज जैसी हैं कंज जैसी हैं

कोई कहता भंग पिये हैं, कोई कहता ध्यान दिये हैं

राम भक्ति का नशा किये हैं, ॐ नमः शिवाय -3

 

मुंड माला है मुंड माला है

गले में ये पहने

रूप के क्या कहने डमरू वाला है डमरू वाला है

इनकी महिमा का इनकी महिमा का

सभी करते बखान हम भी करते हैं गान

इनकी करुणा का इनकी करुणा का

तेरे दर पे सदा भिखारी, हम पर कृपा करो त्रिपुरारी

रघुबर भक्ती दे दो प्यारी, ॐ नमः शिवाय -3

ॐ नमः शिवाय -3