1. A आए नवराते माता के
ताल: कहरवा |
गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’ कोर्ड: सागप सा=C# |
विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=-b_SgBpA0Ok
(ऊपर के लिंक को
google lens से स्कैन करें और ये भजन सुनें)
चैत महीना और अश्विन में, आते माँ के नवराते
मुँह माँगा वर उनको मिलता, जो दर पर चल कर आते,
जय माँ -4
आए नवराते माता के, आए नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
पहले नवराते खेतरी बीज, माँ की ज्योत जगाओ-2
दूजे नवराते मैया को, प्यार के साथ मनाओ
नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
फिर तीजे नवरात मात की, पूजा करते रहना-2
जय माता दी जय माता की, स्वांस स्वांस है कहना
नवराते माता के, आए नवराते माता के
जय हो नवराते माता के, मैं पूजूँ हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
चौथा नवराता फलदायक, वेदों ने गुण गाया-2
पंचम नवराते में पांडव, माँ का भवन बनाया
नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आए नवराते माता के, आते है हर साल नवराते माता के
जय हो नवराते माता के आए
नवराते माता के
षष्ठी की नवरात में ध्यानु, माँ का दर्शन पाया-2
लाज भगत की रख ली माँ, अकबर का मान घटाया
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
सप्तमी के दिन सात देवियां, भक्तों को वर देती
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे, भक्तों के घर
भरती
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
अष्टमी का दिन है प्यारा, कन्या पूजन कर लो-2
माँ गौरी का दर्शन करके, खाली झोली भर लो
नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के
मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
और नवमी के दिन में भक्तों, माँ के दर्शन पाओ
-2
शीश झुका मैया के दर पे, जय माता की गाओ
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
जय हो नवराते माता के आए नवराते माता के
मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के -6
No comments:
Post a Comment