1. बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
दुर्गा भजन गीतकार: सरल शर्मा ताल: कव्वाली |
संगीतकार: - गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’ कोर्ड: सागप सा=G# |
विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=macdUAgZTpY
सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ
भव-सिन्धु तारी हो
फंसी मझधार में नैया को भी, पल में उबारी हो
ना जाने कौन ऐसी भूल, मुझ से हो गयी मैया
तुम अपने इस बालक को माँ, मन से बिसारी हो
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया -8
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया
अपना मुझे बना ले, मेरी मैया-4
अपना मुझे बना ले, ऐ शेरोंवाली मैया
अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
दर्शन को मेरी अखियाँ, कब से तरस रहीं हैं
मेरी अखियाँ,माँ मेरी अखियाँ
सावन के जैसे झर झर,
झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं
दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया-4
दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैया
दर पे मुझे बुला ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी, माँ
सुनती हो सब की विनती, मैया
सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरोंवाली
मुझको दरश दिखा दे...मैया जी, मेहरां वालिए
मुझको दरश दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया
मेरी मैया
मुझको दरस दिखा, ए मेरी मैया
मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
शर्मा पे, शेरोंवाली, दृष्टि दया की
कर, माँ
ऐ माँ, मेरी मैया
मेरी माँ, मेरी माँ, मेरी
माँ
शर्मा पे, शेरोंवाली, दृष्टि दया की
कर, माँ
चरणों की धूल देकर, देकर
चरणों की धूल देकर, लक्खा की झोली भर, माँ
मरते को अब जिला दे...मैया जी, ओ, माँ
मरते को अब जिला दे, ऐ शेरोंवाली मैया
मरते को अब जिला ए मेरी मैया
मरते को अब जिला ए मेरी दाती
मरते को अब जिला आ-4
मरते को अब जिला दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया-8
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ, खंडवा
वाली मैया, मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ, खंडवा
वाली मैया हो
अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया-4
No comments:
Post a Comment