1. मात अंग चोला साजे
फिल्म: आलिंगन (1974) गीतकार: नक्श लायलपुरी ताल: कहरवा |
संगीतकार: जयदेव वर्मा गायक: महेंद्र कपूर कोर्ड: सागप मधसां
सा=D# |
विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=w00WC1AbQ2I
हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ
मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे
मात की महिमा देखो, ज्योत दिन रैना जागे
तू ओढे लाल चुनरिया, गहनों से करे श्रृंगार
शेरों पर करे सवारी, तू शक्ति का अवतार
तेरे तेज भरे दो नैना, तेरे अधरों पर मुस्कान
तेरे द्वारे शीश झुकाये, क्या निर्धन क्या बलवान
हे माँ—शेरां वालिये भौंना (भवनां) वालिये
हे माँ—हे माँ--
तेरे ही नाम का माता, जगत में डंका बाजे-2
मात अंग चोला साजे...
हे माँ—हे माँ-- हे माँ—
ऊँचा है मंदिर तेरा, ऊँचा तेरा अस्थान
दानी क्या कोई दूजा, क्या होगा तेरे समान
जो आए श्रद्धा लेके, वो ले जाए वरदान
ऐ माता तू भगतों के, दुःख सुख का रखे ध्यान
ओ लाटां वालिये शेरां वालिये भौंना वालिये
मेरिये रानिये माँ
ओ माँ---
तेरे चरणों में आके, भाग्य कैसे ना जागे-2
मात अंग चोला साजे...
No comments:
Post a Comment