Sunday, September 15, 2024

तुझे क्यों समझ न आए मो. रफ़ी tujhe kyun samajh na aaye mo.rafi

 


1.   तुझे क्यूँ समझ न आये

फिल्म: भक्ति में शक्ति (1978 )

गीतकार: इन्द्रजीत सिंह तुलसी

ताल: कहरवा

संगीतकार: सोनिक ओमी

गायक: मो. रफ़ी

कोर्ड: साप     सा=F

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=0a4zqluoR_g

 

दुःख सुख दोनों तन के कपड़े

किस कारन पहनाए, किस कारन पहनाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए
वो चाहे तो प्यासा मारे, चाहे तो प्यास बुझाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए

तेरे मन की खातिर पगले तन का बिछा बिछौना-2
जब तक चाबी भरी प्रभु ने तब तक चले खिलौना
ऐसा नाचे मॉस की पुतली हो -2, जैसा नाच नचाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए

जल बिन मछली जी नहीं सकती, माँ बिन जिए ना बच्चा-2
इन्दर उसका पानी भरता जिसका सिदक है सच्चा
वो चाहे तो गागर में भी हो-2, सागर को छलकाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए

बेसमझों को समझ नहीं कब आयें कैसी घड़ियाँ-2
जेठ महीने में लग सकती है सावन की झड़ियाँ
कौन समय आकाश और धरती हो-2अपना ब्याह रचाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए


No comments:

Post a Comment