Sunday, September 15, 2024

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है चंचल Chalo bulawa aaya hai chanchal, mahendra kapoor, asha bhonsle

 


1.   चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

फिल्म: अवतार (1983 )

गीतकार: आनंद बक्शी

ताल: कहरवा

संगीतकार:  लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 

गायक: चंचल, महेंद्र कपूर, आशा

कोर्ड: साप  सा=A# (very high scale)

 (अपने हिसाब से low scale में बजाएं)

 

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है. माता ने बुलाया है, जय माता दी
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
ऊँचे पर्वत पे रानी मां ने दरबार लगाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

 

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारों का
रास्ता देख रही है माता अपनी आंख के तारों का
मस्त हवाओं का एक झोंका ये संदेसा लाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी जय माता दी....
कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी जय माता दी....
कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी कहते जाओ आने जाने वालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को.
जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी

 

वैष्णों देवी के मंदिर में, लोग मुरादें पाते हैं
रोते रोते आते हैं, हँसते हँसते जाते हैं
रोते रोते आते है, हँसते हँसते जाते हैं
मैं भी मांग के देखूं जिसने जो मांगा वो पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी

 

मैं भी तो एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने.
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने
उसका खून मैं देखूं कैसे जिसको दूध पिलाया है
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...


तो प्रेम से बोलो-जय माता दी, सारे बोलो-जय माता दी...
विश्नो रानी-जय माता दी, अम्बे कल्याणी-जय माता दी
माँ भोली भाली-जय माता दी, माँ शेरों वाली-जय माता दी
झोली भर देती-जय माता दी, संकट हर लेती-जय माता दी
जय मा ता     दी...

No comments:

Post a Comment