1. मन तेरा मंदिर आँखें दिया बाती
फिल्म: भक्ति में शक्ति (1978) गीतकार: इंदरजीत सिंह तुलसी ताल: कहरवा |
संगीतकार: सोनिक ओमी
गायक: महेंद्र कपूर कोर्ड: पनीरें सा=C# |
मन तेरा मंदिर आँखें दिया बाती होटों की हैं थालियाँ बोल
फूल पाती
रोम रोम जिह्वा तेरा नाम पुकारती, आरती ओ मैया तेरी आरती
ओ ज्योतां वालिये माँ तेरी आरती
हे महालक्ष्मी माँ गौरी तू अपनी आप है जौहरी
तेरी कीमत तू ही जाने तू बुरा भला पहचाने
यह कहती दिन और रातें तेरी लिखीं ना जाए बातें
तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती
हे गुणवंती सतवंती हे पतवंती रसवंती
मेरी सुनना यह विनंती मेरी चोला रंग दे बसंती
हे दुःख भंजन सुख दाती हमें सुख देना दिन राती
जो तेरी महिमा गाये मुंह मांगी मुरादें पाए -2
हर आँख तेरी ओर निहारती
हे महाकाल महाशक्ति हमें दे दे ऐसी भक्ति
हे जगजननी महामाया है तू ही धूप और छाया
तू अमर अजर अविनाशी तू अनमिट पूरनमाशी
सब करके दूर अँधेरे हमें बक्शो नए सवेरे-2
तू तो भगतों की बिगड़ी संवारती
No comments:
Post a Comment