Sunday, September 15, 2024

बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ लक्खा beta bulaye jhat daudi chali aaye ma Lakkha

 

1.   बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ

गीतकार: सरल शर्मा

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: रेमध  मधसां     सा=G#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=iAszNuyqnEQ

 


मैं नहीं जानूँ पूजा तेरी, पर तू ना करना, मैया, देरी
तेरा लक्खा तुझे पुकारे, लाज तू रख ले अब, माँ, मेरी

 

हाँ, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
अपने बच्चों के आँसू देख नहीं पाए माँ

वेद-पुराणों में भी माँ की महिमा का बखान है

वो भी झुकता माँ-चरणों में जिसने रचा जहान है
देव-ऋषी भी समझ ना पाएँ, ऐसी लीला रचाए माँ

बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ

होए, संकट-हरणी, वरदानी माँ, सबके दुखड़े दूर करे
शरण में आए दीन-दुखी की विनती माँ मंज़ूर करे
सारा जग जिसको ठुकरा दे, उसको गले लगाए माँ

बेटा, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ

बिगड़ी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख
खुशियों से भर जाएगा तू, झोली तो फैला के देख
झोली छोटी पड़ जाती है जब देने पे आए माँ

बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ

कबसे तेरी कचहरी में, माँ, लिखकर दे दी अर्जी
अपनाले, चाहे ठुकरा दे, आगे तेरी मर्जी
लक्खा ‘सरल’ खड़ा हाथ जोड़े, जो भी हुकूम सुनाए माँ

बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया लक्खा lakkha Bigdi meri bana de

 


1.   बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

दुर्गा भजन

गीतकार: सरल शर्मा

ताल: कव्वाली

संगीतकार: -

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: सागप   सा=G#

विडियो लिंक:  https://www.youtube.com/watch?v=macdUAgZTpY

 

सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ भव-सिन्धु तारी हो
फंसी मझधार में नैया को भी, पल में उबारी हो
ना जाने कौन ऐसी भूल, मुझ से हो गयी मैया
तुम अपने इस बालक को माँ, मन से बिसारी हो

 

बिगड़ी मेरी बना दे, मैया जी मेरी मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया -8

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया
अपना मुझे बना ले, मेरी मैया-4
अपना मुझे बना ले, ऐ शेरोंवाली मैया
अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

 

दर्शन को मेरी अखियाँ, कब से तरस रहीं हैं

मेरी अखियाँ,माँ मेरी अखियाँ
सावन के जैसे झर झर,
झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं
दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया-4
दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैया
दर पे मुझे बुला ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

 

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी, माँ
सुनती हो सब की विनती, मैया
सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरोंवाली

मुझको दरश दिखा दे...मैया जी, मेहरां वालिए
मुझको दरश दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया
मेरी मैया
मुझको दरस दिखा, ए मेरी मैया
मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

 

शर्मा पे, शेरोंवाली, दृष्टि दया की कर, माँ
ऐ माँ, मेरी मैया
मेरी माँ, मेरी माँ, मेरी माँ

शर्मा पे, शेरोंवाली, दृष्टि दया की कर, माँ
चरणों की धूल देकर, देकर
चरणों की धूल देकर, लक्खा की झोली भर, माँ

मरते को अब जिला दे...मैया जी, , माँ
मरते को अब जिला दे, ऐ शेरोंवाली मैया
मरते को अब जिला ए मेरी मैया
मरते को अब जिला ए मेरी दाती
मरते को अब जिला आ-4
मरते को अब जिला दे, ऐ शेरोंवाली मैया

 

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया-8
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, , खंडवा वाली मैया, मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, , खंडवा वाली मैया हो

अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया-4


भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे चंचल bhor bhayi din chadh gaya Chanchal

 



B भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे
दुर्गा आरती पंजाबी
ताल: कहरवा गायक: चंचल और साथी
कोर्ड:  रेमध       सा=C#
विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=C9mzqGDyiEQ
  
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे-2
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ
हे दरबारां वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

काहे दी मैया तेरी आरती बनावां-2
काहे दी पावां बाती मंदिर विच आरती जय माँ
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

सर्व सोने दी तेरी आरती बनावां-2
अगर कपूर पावां बाती मंदिर विच आरती जय माँ
हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

कौन सुहागन दीवा बालेया मेरी मैया-2
कौन जागेगा सारी रात मंदिर विच आरती जय माँ
सचियाँ जोतां वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

सर्व सुहागिन दीवा बालेया मेरी मैया-2
ज्योत जागेगी सारी रात मंदिर विच आरती जय माँ
हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा-2
जिस तेरा भवन बनाया मंदिर विच आरती जय माँ
हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे
जो ध्यावे सो यो फल पावे
रख बाणे दी लाज मंदिर विच आरती जय माँ
सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे-2
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ
हे दरबारां वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ


आए नवराते माता के लखबीर सिंह ‘लक्खा’ Aaye navrate mata ke Lakkha

 



1.   A आए नवराते माता के

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: सागप        सा=C#

विडियो लिंक:  https://www.youtube.com/watch?v=-b_SgBpA0Ok

 (ऊपर के लिंक को google lens से स्कैन करें और ये भजन सुनें)

 

चैत महीना और अश्विन में, आते माँ के नवराते
मुँह माँगा वर उनको मिलता, जो दर पर चल कर आते, जय माँ -4
आए नवराते माता के, आए नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

पहले नवराते खेतरी बीज, माँ की ज्योत जगाओ-2
दूजे नवराते मैया को, प्यार के साथ मनाओ
नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

फिर तीजे नवरात मात की, पूजा करते रहना-2
जय माता दी जय माता की, स्वांस स्वांस है कहना
नवराते माता के, आए नवराते माता के
जय हो नवराते माता के, मैं पूजूँ हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के


चौथा नवराता फलदायक, वेदों ने गुण गाया-2
पंचम नवराते में पांडव, माँ का भवन बनाया
नवराते माता के,  जय हो नवराते माता के

आए नवराते माता के, आते है हर साल नवराते माता के
जय हो नवराते माता के  आए नवराते माता के

षष्ठी की नवरात में ध्यानु, माँ का दर्शन पाया-2
लाज भगत की रख ली माँ, अकबर का मान घटाया
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

सप्तमी के दिन सात देवियां, भक्तों को वर देती
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे, भक्तों के घर भरती
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के
आते है हर साल नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

अष्टमी का दिन है प्यारा, कन्या पूजन कर लो-2
माँ गौरी का दर्शन करके, खाली झोली भर लो
नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के
मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

और नवमी के दिन में भक्तों, माँ के दर्शन पाओ -2
शीश झुका मैया के दर पे, जय माता की गाओ
नवराते माता के, आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के
जय हो नवराते माता के आए नवराते माता के

मैं पूजूँ हर बार नवराते माता के
आए नवराते माता के, जय हो नवराते माता के -6

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा aa maa aa tujhe dil ne pukara

 



1.   A आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

ताल: कहरवा

गायक: बाबला मेहता

कोर्ड: रेमध मधसां  रेप      सा=C

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=3B96njAMwD4

 

जयकारा शेरांवाली दा हो-हो-हो

बोल सांचे दरवार की (जय!)

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-2

दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ

हो, शेरांवालिये, हो-हो-हो, मेहरांवाये


शेरांवाली, मेहरांवाली, जोतांवाली माँ-2

हो, आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा -3


प्रेम से बोलो (जय माता दी)

सारे बोलो (जय माता दी)

मिल के बोलो (जय माता दी)

फिर से बोलो (जय माता दी)


मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे

मुझको दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे

मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे

मुझको दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे-2


हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो,

मैया मैया बोले मेरा -2 मन एक तारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-3


प्रेम से बोलो (जय माता दी)

सारे बोलो (जय माता दी)

अरे मिल के बोलो (जय माता दी)

जोर से बोलो (जय माता दी)


तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले

तूने ही मेरे जीवन में, पल पल किये उजाले

तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले

तूने ही मेरे जीवन में, पल पल किये उजाले-2


हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो,

चरणों में तेरे मैंने-2, तन मन वारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-3


प्रेम से बोलो (जय माता दी)

हो मैं नहीं सुनेया (जय माता दी)

सारे बोलो (जय माता दी)

मिल के बोलो (जय माता दी)


मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे

रूप की शीतल किरणों से नयनों के द्वार सजा दे

मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे

रूप की शीतल किरणों से नयनों के द्वार सजा दे-2


हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो-हो.

नैनों को रूप तेरा-2, लगता है प्यारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-2

दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा-2


जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी

कष्ट निवारे (शेरांवाली), पार लगादे (शेरांवाली)

है दुःख हरनी (शेरांवाली), बिगड़ी बना दे (शेरांवाली)


प्रेम से बोलो (जय माता दी), ओ सारे बोलो (जय माता दी)

अरे मिलके बोलो (जय माता दी), जोर से बोलो (जय माता दी)

जय माता दी (जय माता दी), जय माता दी, जय माता दी


शेरांवालिये, मेहरांवालिये

पहाड़ांवालिये, ज्योतांवालिये

लाटांवालिये

Mata Ambe Durga Vaishno Aarti, माता दुर्गा आरती लक्खा सिंह

 




1.   A अम्बे तू है जगदम्बे काली ‘लक्खा’

दुर्गा आरती

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: साप     सा=C

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=neizrXAKNiw

 

आ----

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके

शरण्ये त्रियाम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते


अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गायें भारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती


तेरे जगत के भक्त जनन पर भीड़ पड़ी है भारी माँ

दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी

सौ-सौ सिहों से तू बलशाली, अष्ट भुजाओं वाली

दुष्टों को पल में संहारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली...


माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता

पूत-कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता

सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली

दुखियों के दुखड़े निवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली....


नहीं मांगते धन और दौलत, ना चांदी ना सोना

हम तो मांगें माँ तेरे मन में इक छोटा सा कोना॥

सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली

सतियों के सत को संवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली....


चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली

वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली

माँ भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली

भक्तों के कारज तू ही सारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली.....

 

Mata Ambe Durga Vaishno Aarti, आरती माता दुर्गा

 



1.   A अम्बे तू है जगदम्बे काली ‘अनुराधा’

दुर्गा आरती

ताल: कहरवा

गायक: अनुराधा पौडवाल

कोर्ड: मसां     सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=dVTUUtOHUCA

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गायें भारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती


तेरे भक्त जनों पर माता भीड़ पड़ी है भारी -2

दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी-2

सौ-सौ सिहों से भी बलशाली, है दस भुजाओं वाली

दुखियों के दुखड़े निवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली...


माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता-2

पूत-कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता-2

सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली

दुखियों के दुखड़े निवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली....


नहीं मांगते धन और दौलत, ना चांदी ना सोना-2

हम तो मांगें माँ तेरे मन में इक छोटा सा कोना-2

सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली

सतियों के सत को संवारती

ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली....