Sunday, September 15, 2024

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम मो. रफ़ी, आशा भोंसले He naam re sabse badaa tera naam Md Rafi Asha

 


1.   हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम

फिल्म: सुहाग (1979)

गीतकार: आनंद बक्शी

ताल: दादरा

संगीतकार: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक: मो. रफ़ी, आशा भोंसले

कोर्ड: सागप      सा=E

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=UaFTHjUnOao

 

हे---
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी, माँ
जय माँ अष्ट भवानी

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरों वाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे

ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है, विपदा आन पड़ी है
तू ही दिखा अब रस्ता, ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है
मेरा जीवन बना इक संग्राम, ओ शेरों वाली, ओ ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरों वाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए, बुझती जोत जगाये
जिसका नहीं है कोई जगत में, तू उसकी बन जाए
तीनों लोक करे तोहे प्रणाम, ओ शेरों वाली, ओ ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे 

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरों वाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे

हे, किसकी बलि चढ़ाऊँ तुझपे तू प्रसन्न हो जाए

दुशमन थर थर काँपे माँ जब  तू गुस्से में आये-3


Durga Devi Stuti देवी स्तुति

 


देवी.........    जग  जननी   शक्ति  माता

 

प्रणव       स्वरूपिणी     प्राणेश्वरी

देवी.........    जग  जननी   शक्ति  माता

 

ज्ञान     प्रदायिनी      ज्ञानेश्वरी

त्रिपुर     सुंदरी      दाक्षायिनी

देवी.........    जग  जननी   शक्ति  माता

 

भगवती       भारती    नारायणी

देवी    नारायणी   देवी   नारायणी

देवी.........    जग  जननी   शक्ति  माता

 

जगदीश्वरी             जगन्मोहिनी

करुणामयी        सत्य    नारायणी

देवी.........    जग  जननी   शक्ति  माता


दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ mahendra kapoor Durga hai meri maa ambe hai meri maa

 


1.   दुर्गा है मेरी माँ

फिल्म: क्रांति  (1981)

गीतकार: संतोष आनंद

ताल: कहरवा दुगुन                     

संगीतकार: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक: महेंद्र कपूर, मीनू पुरुषोत्तम

कोर्ड:  सागप    सा=E

 

जयकारा शेरां वाली का – बोल सांचे दरबार की जय

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ॥


ओ बोलो जय माता दी, जय हो॥
जो भी दर पे आए, जय हो॥
वो खाली न जाए, जय हो॥
सबके काम है करती, जय हो॥
सबके दुखड़े हरती, जय हो॥
ओ मैया शेरों वाली, जय हो॥
ओ भरदे झोली खाली, जय हो॥
ओ मैया शेरों वाली, जय हो॥
ओ भरदे झोली खाली, जय हो॥
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ॥

पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ॥

 

सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ों को जो खूब मिलाये, बिछड़ों को जो खूब मिलाये-3

दुर्गे मेरिये राणिये
बिछड़ों को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ॥
शेरों वालिये, जोतां वालिये, उच्चे मंदरां वालिये, शेरों वालिये


द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए लक्खा Dware chaliye maiya ke dware chaliye

 


1.   द्वारे चलिए मैया के द्वारे चलिए

गीतकार: सरल शर्मा

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: रेगध      सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=CFiqd23L2e4

 

द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए-4 जय हो
ले आया, ले आया... ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए

जय माता की, जय माता की
सारे बोलो, "जय माता की"

हाँ, रिमझिम-रिमझिम सावन बरसे आई रुत मतवाली
जय माता की (जय माता की) -2
रिमझिम-रिमझिम सावन बरसे, आई रुत मतवाली
"जय माँ, जय माँ, " कोयल बोले, बैठ आम की डाली
ऊँचे पर्वत, भवन सुनहरा, छाई है हरियाली
पिंडी रूप विराजे मैया, भक्तों की प्रतिपाली

आया, होए, आया...
होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)

द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
चलिए, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए

 

होए, भक्तों के चल पड़े हैं टोले लाल ध्वजा लहराते
जय माता की (जय माता की) -2
भक्तों के चल पड़े हैं टोले, लाल ध्वजा लहराते
झाँझ, मँजीरा, ढोलक ले गुणगान मैया का गाते
पाँव में पड़ गए हैं छाले, फिर भी चलते जाते
लाख मुसीबत आए, माँ के भक्त नहीं घबराते

होए, आया, होए, आया...
होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)

चलो, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
(द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए)

जय माता की, जय माता की सारे बोलो, "जय माता की" -2

अरे, छोड़ मोह दुनिया का, लक्खा बन जा माँ का चाकर
जय माता की (जय माता की)-2
ओए, छोड़ मोह दुनिया का, लक्खा, बन जा माँ का चाकर
कर ले अपनी सफ़ल ज़िंदगी माँ की शरण में आकर
सच है कितने पापी तर गए माँ की महिमा गाकर
फिर बोल सरल तू "जय माता की, " दोनों हाथ उठाकर

आया, होए, आया... होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)

चलो, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए -4
होए, आया, होए, आया... होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)
आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए -4(जय हो) 


चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है चंचल Chalo bulawa aaya hai chanchal, mahendra kapoor, asha bhonsle

 


1.   चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

फिल्म: अवतार (1983 )

गीतकार: आनंद बक्शी

ताल: कहरवा

संगीतकार:  लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 

गायक: चंचल, महेंद्र कपूर, आशा

कोर्ड: साप  सा=A# (very high scale)

 (अपने हिसाब से low scale में बजाएं)

 

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है. माता ने बुलाया है, जय माता दी
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
ऊँचे पर्वत पे रानी मां ने दरबार लगाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

 

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारों का
रास्ता देख रही है माता अपनी आंख के तारों का
मस्त हवाओं का एक झोंका ये संदेसा लाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी जय माता दी....
कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी जय माता दी....
कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी कहते जाओ आने जाने वालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को.
जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी

 

वैष्णों देवी के मंदिर में, लोग मुरादें पाते हैं
रोते रोते आते हैं, हँसते हँसते जाते हैं
रोते रोते आते है, हँसते हँसते जाते हैं
मैं भी मांग के देखूं जिसने जो मांगा वो पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी

 

मैं भी तो एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने.
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने
उसका खून मैं देखूं कैसे जिसको दूध पिलाया है
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...


तो प्रेम से बोलो-जय माता दी, सारे बोलो-जय माता दी...
विश्नो रानी-जय माता दी, अम्बे कल्याणी-जय माता दी
माँ भोली भाली-जय माता दी, माँ शेरों वाली-जय माता दी
झोली भर देती-जय माता दी, संकट हर लेती-जय माता दी
जय मा ता     दी...

बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ लक्खा beta bulaye jhat daudi chali aaye ma Lakkha

 

1.   बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ

गीतकार: सरल शर्मा

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: रेमध  मधसां     सा=G#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=iAszNuyqnEQ

 


मैं नहीं जानूँ पूजा तेरी, पर तू ना करना, मैया, देरी
तेरा लक्खा तुझे पुकारे, लाज तू रख ले अब, माँ, मेरी

 

हाँ, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
अपने बच्चों के आँसू देख नहीं पाए माँ

वेद-पुराणों में भी माँ की महिमा का बखान है

वो भी झुकता माँ-चरणों में जिसने रचा जहान है
देव-ऋषी भी समझ ना पाएँ, ऐसी लीला रचाए माँ

बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ

होए, संकट-हरणी, वरदानी माँ, सबके दुखड़े दूर करे
शरण में आए दीन-दुखी की विनती माँ मंज़ूर करे
सारा जग जिसको ठुकरा दे, उसको गले लगाए माँ

बेटा, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ

बिगड़ी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख
खुशियों से भर जाएगा तू, झोली तो फैला के देख
झोली छोटी पड़ जाती है जब देने पे आए माँ

बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ

कबसे तेरी कचहरी में, माँ, लिखकर दे दी अर्जी
अपनाले, चाहे ठुकरा दे, आगे तेरी मर्जी
लक्खा ‘सरल’ खड़ा हाथ जोड़े, जो भी हुकूम सुनाए माँ

बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया लक्खा lakkha Bigdi meri bana de

 


1.   बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

दुर्गा भजन

गीतकार: सरल शर्मा

ताल: कव्वाली

संगीतकार: -

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: सागप   सा=G#

विडियो लिंक:  https://www.youtube.com/watch?v=macdUAgZTpY

 

सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ भव-सिन्धु तारी हो
फंसी मझधार में नैया को भी, पल में उबारी हो
ना जाने कौन ऐसी भूल, मुझ से हो गयी मैया
तुम अपने इस बालक को माँ, मन से बिसारी हो

 

बिगड़ी मेरी बना दे, मैया जी मेरी मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया -8

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया
अपना मुझे बना ले, मेरी मैया-4
अपना मुझे बना ले, ऐ शेरोंवाली मैया
अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

 

दर्शन को मेरी अखियाँ, कब से तरस रहीं हैं

मेरी अखियाँ,माँ मेरी अखियाँ
सावन के जैसे झर झर,
झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं
दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया-4
दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैया
दर पे मुझे बुला ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

 

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी, माँ
सुनती हो सब की विनती, मैया
सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरोंवाली

मुझको दरश दिखा दे...मैया जी, मेहरां वालिए
मुझको दरश दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया
मेरी मैया
मुझको दरस दिखा, ए मेरी मैया
मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

 

शर्मा पे, शेरोंवाली, दृष्टि दया की कर, माँ
ऐ माँ, मेरी मैया
मेरी माँ, मेरी माँ, मेरी माँ

शर्मा पे, शेरोंवाली, दृष्टि दया की कर, माँ
चरणों की धूल देकर, देकर
चरणों की धूल देकर, लक्खा की झोली भर, माँ

मरते को अब जिला दे...मैया जी, , माँ
मरते को अब जिला दे, ऐ शेरोंवाली मैया
मरते को अब जिला ए मेरी मैया
मरते को अब जिला ए मेरी दाती
मरते को अब जिला आ-4
मरते को अब जिला दे, ऐ शेरोंवाली मैया

 

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया-8
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, , खंडवा वाली मैया, मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, , खंडवा वाली मैया हो

अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया-4


भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे चंचल bhor bhayi din chadh gaya Chanchal

 



B भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे
दुर्गा आरती पंजाबी
ताल: कहरवा गायक: चंचल और साथी
कोर्ड:  रेमध       सा=C#
विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=C9mzqGDyiEQ
  
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे-2
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ
हे दरबारां वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

काहे दी मैया तेरी आरती बनावां-2
काहे दी पावां बाती मंदिर विच आरती जय माँ
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

सर्व सोने दी तेरी आरती बनावां-2
अगर कपूर पावां बाती मंदिर विच आरती जय माँ
हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

कौन सुहागन दीवा बालेया मेरी मैया-2
कौन जागेगा सारी रात मंदिर विच आरती जय माँ
सचियाँ जोतां वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

सर्व सुहागिन दीवा बालेया मेरी मैया-2
ज्योत जागेगी सारी रात मंदिर विच आरती जय माँ
हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा-2
जिस तेरा भवन बनाया मंदिर विच आरती जय माँ
हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे
जो ध्यावे सो यो फल पावे
रख बाणे दी लाज मंदिर विच आरती जय माँ
सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे-2
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ
हे दरबारां वाली आरती जय माँ
हे पहाड़ां वाली आरती जय माँ