Sunday, September 15, 2024

मन तेरा मंदिर आँखें दिया बाती महेंद्र कपूर man tera mandir aankhein diya baati mahendra kapoor

 


1.   मन तेरा मंदिर आँखें दिया बाती

फिल्म: भक्ति में शक्ति (1978)

गीतकार: इंदरजीत सिंह तुलसी

ताल: कहरवा

संगीतकार:  सोनिक ओमी 

गायक: महेंद्र कपूर

कोर्ड: पनीरें      सा=C#

 

मन तेरा मंदिर आँखें दिया बाती होटों की हैं थालियाँ बोल फूल पाती

रोम रोम जिह्वा तेरा नाम पुकारती, आरती ओ मैया तेरी आरती

ओ ज्योतां वालिये माँ तेरी आरती

 

हे महालक्ष्मी माँ गौरी तू अपनी आप है जौहरी

तेरी कीमत तू ही जाने तू बुरा भला पहचाने

यह कहती दिन और रातें तेरी लिखीं ना जाए बातें

कोई माने या ना माने हम भक्त तेरे दीवाने -2

तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती

 

हे गुणवंती सतवंती हे पतवंती रसवंती

मेरी सुनना यह विनंती मेरी चोला रंग दे बसंती

हे दुःख भंजन सुख दाती हमें सुख देना दिन राती

जो तेरी महिमा गाये मुंह मांगी मुरादें पाए -2

हर आँख तेरी ओर निहारती

 

हे महाकाल महाशक्ति हमें दे दे ऐसी भक्ति

हे जगजननी महामाया है तू ही धूप और छाया

तू अमर अजर अविनाशी तू अनमिट पूरनमाशी

सब करके दूर अँधेरे हमें बक्शो नए सवेरे-2

तू तो भगतों की बिगड़ी संवारती


माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार मो.रफ़ी maa tere darbaar jhuke saara sansaar mo. rafi

 


1.   माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार

फिल्म: भक्ति में शक्ति (1978 )

गीतकार: इन्द्रजीत सिंह तुलसी

ताल: कहरवा

संगीतकार: सोनिक ओमी

गायक: मो. रफ़ी

कोर्ड: .नीरेम  सागप  रेपनी   सा=F#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=r_jXj2y9Y_I

 

माँ हे ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार,
मेरी सुन ले पुकार,

ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये


बीच भंवर में, घिर गई नैया, घिर गई नैया,
तुझ बिन मेरा कौन खिवैया, कौन खिवैया,
तूफाँ उठा है माँ, तूफाँ उठा है लहरों में तू,
कर दे बेड़ा पार माँ सुनले पुकार,
ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

तुम चाहो तो टूटे जोड़ो, टूटे जोड़ो,
मुर्दे में जाँ वापस मोड़ो, वापस मोड़ो,
अपने नाम की माँ, अपने नाम की लाज बचा लो,
भगत ना जाए हार माँ सुनले पुकार,
ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये


हे जगदम्बे हे महामाया, हे महामाया,
सर के बल मैं चल के आया, चल के आया,
आज ना तेरे माँ, आज ना तेरे दरस हुए तो,
दूँगा सीस उतार माँ सुन ले पुकार,
ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये,
माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

 

माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार, मेरी सुन ले पुकार,

ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये-3

तेरे दरशन बिन मर जाऊँगा दरशन दे दे माँ

मैं अपने लहू तर जाॐगा दरशन दे दे माँ

सर काट यहीं धर जाऊँगा

दरशन दे दे माँ-3


मैय्या का चोला है रंगला लक्खा maiya ka chola hai rangla lakkha

 


1.   मैय्या का चोला है रंगला

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: .नीरेम       सा=C#

विडियो लिंक:  https://www.youtube.com/watch?v=IHyTxAR51Ow

 

हो, लाली मेरी मात की, जित देखूँ तित लाल
लाली देखन मैं गया, मैं भी हो गया लाल

मैय्या का चोला (है रंगला)-2

शेरों वाली का चोला (है रंगला)
मेहरों वाली का चोला (है रंगला)
हो, जोताँ वाली का चोला (है रंगला)
ओए, अम्बे रानी का चोला (है रंगला)
माँ वैष्णो का चोला (है रंगला)

हो, भवन मैय्या का लाल
चोला है रंगला, रंगला, रंगला, रंगला

मैय्या का चोला (है रंगला)
ओए, अम्बे रानी का चोला (है रंगला)
, शेरों वाली का चोला (है रंगला)

 

सुआ चोला अँग बिराजे -2
सुआ-सुआ चोला अँग बिराजे-2
लगी किनारी लाल
चोला है रंगला, रंगला, रंगला, रंगला

मैय्या का चोला (है रंगला)
, शेरों वाली का चोला (है रंगला)
ओए, अम्बे रानी का चोला है रंगला

 

ओए, सिर सोने का छत्र बिराजे-4
हीरे अपरंपार
चोला है रंगला, रंगला, रंगला, रंगला

मेरी माँ का चोला (है रंगला)
शेरों वाली का चोला (है रंगला)
माँ वैष्णो का चोला है रंगला

 

अश्विन चैत महीना आवे-4
चले पवन की चाल
चोला है रंगला, रंगला, रंगला, रंगला

मेरी माँ का चोला (है रंगला)
शेरों वाली का चोला (है रंगला)
मेहरों वाली का चोला है रंगला

 

ओए, पान, सुपारी, ध्वजा, नारियल-4
माँ की भेंट चढ़ा के
चोला है रंगला, रंगला, रंगला, रंगला

मेरी माँ का चोला (है रंगला)
अम्बे रानी का चोला (है रंगला)
, शेरों वाली का चोला है रंगला

 

, शेरों वाली माता मेरी-2
मेहरों वाली माता मेरी-2
सब को करे निहाल
चोला है रंगला, रंगला, रंगला, रंगला

मेरी माँ का चोला (है रंगला)

{, शेरों वाली का चोला (है रंगला)
, मेहरों वाली का चोला (है रंगला)
, जोताँ वाली का चोला (है रंगला)
ओए, अम्बे रानी का चोला (है रंगला)
माँ वैष्णो का चोला (है रंगला)

भवन मैय्या का लाल, चोला है रंगला

मेरी माँ का चोला (है रंगला)}-3


मेरी माता दियाँ सोहनियाँ सुन्दर पहाड़ियाँ ने meri maata diyaan sohniyaan sunder pahaadiyaan ne

 


1.   मेरी माता दियाँ सोहनियाँ सुंदर पहाड़ियाँ ने

ताल: कहरवा

कोर्ड: रेमध  मधसां    सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=QnmX_oFrlg4

 

मेरी माता दियाँ सोहनियाँ सुन्दर पहाड़ियाँ ने

मेरी दाती दियाँ सोहनियाँ सुन्दर पहाड़ियाँ ने

मेहराँ वाली दियाँ सोहनियाँ सुन्दर पहाड़ियाँ ने

शेराँ वाली दियाँ सोहनियाँ सुन्दर पहाड़ियाँ ने

मैया पूरन करे जो जो आशा धारियाँ ने

 

केले लै लो केले-2,

केले शेले कोई न लैने चलो मैया दे मेले

माँ मेरी शेराँ वाली, जय हो, माँ मेरी ज्योताँ वाली, जय हो

माँ मेरी मेहराँ वाली, जय हो, माँ मेरी भवनाँ वाली, जय हो

मेरी माता दियाँ सोहनियाँ सुन्दर पहाड़ियाँ ने

मैया पूरन करे जो जो आशा धारियाँ ने

 

अम्ब लै लो अम्ब -2

अम्ब शम्ब कोई न लैने चलो मैया दे संग

ओ माँ ने आप बुलाया, जय हो, शेर गरजदा आया, जय हो

ओ अम्बर मीं वरसावे, जय हो, मोर पैलाँ पावे, जय हो

मेरी माता दियाँ सोहनियाँ सुन्दर पहाड़ियाँ ने

मैया पूरन करे जो जो आशा धारियाँ ने

 

छवारे लै लो छवारे -2,

छवारे शवारे कोई न लैने चलो मैया दे द्वारे

माई तेरे आ गए-2 दीवाने

दर्शन मंग रहे-2 मस्ताने,

जय हो... जय हो...

माँ मेरी खुल्लियाँ छटियां लगा दे

माँ मेरी बिछड़े यार मिला दे

ओ झोली भर दे माँ, ओ झोली भर दे माता मेरी

बिनती करदी हाँ, बिनती करदी हाँ मैं तेरी

माँ मेरी अंग संग रवीं सहाई, तेंनूँ देंदी हाँ मैं दुहाई


मेरी अखियों के सामने ही रहना माँ शेरों वाली जगदम्बे लक्खा meri ankhiyon ke saamne hi Lakkha

 


1.   मेरी अखियों के सामने ही रहना

दुर्गा भजन

गीतकार: सरल शर्मा

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: .धसा  साप     सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=6bQWPmWepeI

 

मेरी अखियों के सामने ही रहना माँ शेरों वाली जगदम्बे -4
 

हम तो हैं चाकर, मैया, तेरे दरबार के-4
हो, भूखे हैं हम तो, मैया...
भूखे हैं हम तो, मैया, बस तेरे प्यार के

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ, शेरों वाली जगदम्बे

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर, माँ-4
हो, चरणों से हमको कभी...
चरणों से हमको कभी करना ना दूर, माँ

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ, शेरों वाली जगदम्बे

मुझे जान के अपना ही बालक सब भूल तू मेरी भुला देना-4
, शेरों वाली जगदम्बे...
, शेरों वाली जगदम्बे, आँचल में मुझे छुपा लेना

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ, शेरों वाली जगदम्बे

तुम हो शिव जी की शक्ति, मैया शेरों वाली-2
हो, मेरे भोले की शक्ति, मैया शेरों वाली-2
तुम हो दुर्गा, हो अम्बे, मैया, तुम हो काली-2
बन के अमृत की...
हो, बनके अमृत की धार सदा बहना, , शेरों वाली जगदम्बे-2
मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे-2 

तेरे बालक को क भी, माँ, सबर आए-4

तेरे बालक को हां हाँ
जहाँ देखूँ मैं तू ही तू नज़र आए-2
मुझे इसके-2 सिवा कुछ ना कहना, , शेरों वाली जगदम्बे-2
मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे-2

दे दो ‘शर्मा’ को भक्ति का दान, मैया जी
(दे दो भक्तों को भक्ति का दान, मैया जी)
दे दो शर्मा को, हाँ-हाँ, अपने शर्मा को, माता
अपने शर्मा को भक्ति का दान, मैया जी
(दे दो भक्तों को भक्ति का दान, मैया जी)

हो, लक्खा गाता रहे तेरा गुण-गान, मैया जी-2

है भजन तेरा...
है भजन तेरा भक्तों का गहना, , शेरों वाली जगदम्बे-2
, शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अखियों के सामने ही रहना, , शेरों वाली जगदम्बे-2
, मेहरों वाली जगदम्बे (जय माता दी...)
, शेरों वाली जगदम्बे (जय माता दी...)
, मेहरों वाली जगदम्बे (जय माता दी...)


मैं बालक तू माता शेरां वालिए बाबला मेहता main baalak tu maata sheraan waliye Baabla Mehta

 


1.   मैं बालक तू माता शेरां वालिए

गीतकार: नक्श लायलपुरी

ताल: कहरवा

गायक: बाबला मेहता

कोर्ड: मधसां  पनीरें     सा=C

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=fjfCXQKbqdE

 

ओ माँ  जय माँ -2

मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट यह नाता शेरां वालिए, हो
शेरां वालिए माँ, पहाड़ां वालिए माँ
मेहरां वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ
मैं बालक तू माता शेरां वालिए...

 

तेरी ममता मिली है मुझको, तेरा प्यार मिला है
तेरे आँचल की छाया में मन का फूल खिला है
तूने बुद्धि, तूने साहस, तूने ज्ञान दिया
मस्तक ऊँचा करके जीने का वरदान दिया माँ
तू है भाग्य विधाता शेरां वालिए
मैं बालक तू माता शेरां वालिए...

जब से दो नैनो में तेरी पावन ज्योत समायी
मंदिर मंदिर तेरी मूरत देने लगी दिखाई
ऊँचे पर्वत, पर मैंने भी, डाल दिया है डेरा
निशदिन करे जो तेरी सेवा मैं वो दास हूँ तेरा
रहूँ तेरे गुण गाता शेरां वालिए
मैं बालक तू माता शेरां वालिए...

जय शेरां वाली जय भवनां वाली

जय मेहरां वाली जय जोतां वाली


मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे महेंद्र कपूर Maat ang chola saaje Mahendra Kapoor

 


1.   मात अंग चोला साजे

फिल्म: आलिंगन (1974)

गीतकार: नक्श लायलपुरी

ताल: कहरवा

संगीतकार: जयदेव वर्मा

गायक: महेंद्र कपूर

कोर्ड: सागप  मसां      सा=D#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=w00WC1AbQ2I

 

हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ

मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे

मात की महिमा देखो, ज्योत दिन रैना जागे

तू ओढे लाल चुनरिया, गहनों से करे श्रृंगार

शेरों पर करे सवारी, तू शक्ति का अवतार

तेरे तेज भरे दो नैना, तेरे अधरों पर मुस्कान

तेरे द्वारे शीश झुकाये, क्या निर्धन क्या बलवान

हे माँ—शेरां वालिये भौंना (भवनां) वालिये

हे माँ—हे माँ--

तेरे ही नाम का माता, जगत में डंका बाजे-2

मात अंग चोला साजे...

 

हे माँ—हे माँ-- हे माँ—

ऊँचा है मंदिर तेरा, ऊँचा तेरा अस्थान

दानी क्या कोई दूजा, क्या होगा तेरे समान

जो आए श्रद्धा लेके, वो ले जाए वरदान

ऐ माता तू भगतों के, दुःख सुख का रखे ध्यान

ओ लाटां वालिये शेरां वालिये भौंना वालिये

मेरिये रानिये माँ  ओ माँ---

तेरे चरणों में आके, भाग्य कैसे ना जागे-2

मात अंग चोला साजे...


जै मैं होन्दा दातीये मोर तेरे बागाँ दा चंचल Je main honda daatiye mor tere bagaan da Chanchal

 


1.   जे मैं होंदा दातिये मोर तेरे बागां दा

ताल: कहरवा

गायक: चंचल और साथी

कोर्ड:  साप   रेपनी  सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=mg5qvNtRweg

 

जै मैं होन्दा दातीये मोर तेरे बागाँ दा,
तेरी बागी पहलाँ पांदा, तेनू नच्च के वखान्दा,
हो तेरे रज्ज-रज्ज दर्शन पांदा पांदा,

जै मैं होन्दा दातीये मोर तेरे बागाँ दा...

छम-छम नचदा तेरे वेढे, हर दम रहन्दा तेरे नेढे,
जै मैं होन्दा दातीये फुल तेरे बागाँ दा..
तेरी माला विच लग जान्दा, तेरे अंग-संग मुस्कान्दा,
हो.. तेरे रज्ज-रज्ज दर्शन पांदा पांदा,
जै मैं होन्दा दातीये मोर तेरे बागाँ दा...

तेरे चरणाँ तो बलिहारी, वार देवाँ मैं खुशबू सारी,
जै मैं होन्दा दातीये बौढ तेरे मन्दिराँ दा,
झुले कंजकाँ नूँ झुलान्दा, अपनी छाँ दे विच्च बैठान्दा,
तेरे रज्ज-रज्ज दर्शन पांदा पांदा,
जै मैं होन्दा दातीये मोर तेरे बागाँ दा,

आन्दे भगत माँ तेरे प्यारे, रज्ज-रज्ज लेन्दे तेरे नजारे,
जै मैं होन्दा दातीये पत्थर तेरी गुफादा,
चरणी भगताँ दे लग जान्दा, तेरी जय-जय कार बुलन्दा,
तेरे रज्ज-रज्ज दर्शन पांदा पांदा,
जै मैं होन्दा दातीये मोर तेरे बागाँ दा,

भगत तेरे माँ आँदे जाँदे, दाती तेरा नाम ध्याँदे,
जै मैं होन्दा दातीये नीर तैरी गांगा दा,
सब दे पाप मैं झौली पाँदा, चंचल मन निर्मल हो जाँदा,
तेरे रज्ज-रज्ज दर्शन पांदा पांदा,
जै मैं होन्दा दातीये मोर तेरे बागाँ दा,
जै मैं होन्दा दातीये मोर तेरे बागाँ दा