Sunday, September 15, 2024

वो है जग से बेमिसाल सखी लक्खा vo hai jag se bemisaal sakhi lakkha

 


1.   वो है जग से बेमिसाल सखी

गीतकार: -

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: सागप     सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=P9mGx7iMNM4

 

कोई कमी नहीं है, दर मइया के जाके देख
देगी तुझे दर्शन मइया, तू सर को झुका के देख
अगर आजमाना है, तो आजमा के देख
पल में भरेगी झोली, तू झोली फैला के देख

वो है जग से बेमिसाल सखी
माँ शेरोंवाली कमाल सखी - 2
री तुझे क्या बतलाऊं
वो है कितनी दीनदयाल सखी री,

तुझे क्या बतलाऊं,तुझे क्या बतलाऊं

जो सच्चे दिल से द्वार मइया के जाता है
वो मुँह माँगा वर जगजननी से पाता है - 2
फिर रहे न वो, फिर रहे न वो, कंगाल सखी
फिर रहे न वो, कंगाल सखी, हो जाये मालामाल सखी
की री तुझे क्या बतलाऊं
वो है कितनी दीनदयाल सखी री...

माँ पल -पल करती अपने भक्त की रखवाली
दुःख रोग हरे एक पल में माँ शेरोंवाली - 2
करे पूरे सभी, सवाल सखी
बस मन से, भरम निकाल सखी - 2
री तुझे क्या बतलाऊं
वो है कितनी दीनदयाल सखी री...


माँ भर दे खाली गोद, वो आँगन भर दे रे
खुशियों के लगा दे ढेर, सुहागन कर दे रे - 2
माओं को देती, लाल सखी
रहने दे न, कोई मलाल सखी - 2
री तुझे क्या बतलाऊं
वो है कितनी दीनदयाल सखी री...

हर कमी करे पूरी माँ, अपने प्यारों की
लम्बी है कहानी, मइया के उपकारों की - 2
देती है मुसीबत, टाल सखी
कहा जाये न, सारा हाल सखी - 2
री तुझे क्या बतलाऊं
वो है कितनी दीनदयाल सखी री...


तुझे क्यों समझ न आए मो. रफ़ी tujhe kyun samajh na aaye mo.rafi

 


1.   तुझे क्यूँ समझ न आये

फिल्म: भक्ति में शक्ति (1978 )

गीतकार: इन्द्रजीत सिंह तुलसी

ताल: कहरवा

संगीतकार: सोनिक ओमी

गायक: मो. रफ़ी

कोर्ड: साप     सा=F

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=0a4zqluoR_g

 

दुःख सुख दोनों तन के कपड़े

किस कारन पहनाए, किस कारन पहनाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए
वो चाहे तो प्यासा मारे, चाहे तो प्यास बुझाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए

तेरे मन की खातिर पगले तन का बिछा बिछौना-2
जब तक चाबी भरी प्रभु ने तब तक चले खिलौना
ऐसा नाचे मॉस की पुतली हो -2, जैसा नाच नचाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए

जल बिन मछली जी नहीं सकती, माँ बिन जिए ना बच्चा-2
इन्दर उसका पानी भरता जिसका सिदक है सच्चा
वो चाहे तो गागर में भी हो-2, सागर को छलकाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए

बेसमझों को समझ नहीं कब आयें कैसी घड़ियाँ-2
जेठ महीने में लग सकती है सावन की झड़ियाँ
कौन समय आकाश और धरती हो-2अपना ब्याह रचाए
तुझे क्यों समझ न आए, तुझे क्यों समझ न आए


तूने मुझे बुलाया शेराँ वालिये चंचल रफ़ी toone mujhe bulaaya sheraanwaliye chanchal mo. rafi

 


1.   तूने मुझे बुलाया शेरां वालिये

फिल्म: आशा (1980 )

गीतकार: कैफ़ी आजमी

ताल: कहरवा

संगीतकार:  लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 

गायक: चंचल, मो. रफ़ी,

कोर्ड: धसांगं     सा=C#

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार ।
जय जय कार । जय जय कार । जय जय कार ।
                                                
तूने मुझे बुलाया शेराँ वालिये, मैं आया मैं आया शेराँ वालिये -2
ओ ज्योतां वालिये, पहाड़ां वालिये, ओ मेहराँ वालिये ॥ तूने मुझे बुलाया......

सारा जग है इक बंजारा, सब की मंजिल तेरा द्वारा ।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, पर मैं रह ना पाया, शेराँ वालिये ॥ तूने मुझे बुलाया....


सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगूं, बिन मांगे सब पाया, शेराँ वालिये ॥तूने मुझे बुलाया...

कौन है राजा, कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी ।
तूने सब को दर्शन देके, अपने गले लगाया, शेराँ वालिये ॥ तूने मुझे बुलाया.....

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥ ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥
ओ आते बोलो, जय माता दी ॥ ओ जाते बोलो, जय माता दी ॥
माँ कष्ट निवारे, जय माता दी ॥ माँ पार उतारे, जय माता दी ॥
देवी माँ भोली, जय माता दी ॥ माँ भर दे झोली, जय माता दी ॥

ओ जोड़े दरपन, जय माता दी ॥ माँ दे के दर्शन, जय माता दी ॥
ओ जय माता दी, जय माता दी ॥

 

जय--  माता दी------------ ,

शेरां वाली की जय   पहा--ड़ां  वा--ली की जय

वैष्णो रानी की जय, अंबे  रानी की   जय,  पहाड़ां वाली की जय


तू ही दुर्गा तू ही भवानी आशा भोंसले tu hi durga tu hi bhawaani asha

 


1.   तू ही दुर्गा तू ही भवानी

एल्बम: माँ की महिमा

ताल: कहरवा भजनी                   

गायक: आशा भोंसले

कोर्ड: रेमेध     सा=C

 

तू ही दुर्गा तू ही भवानी, तू जननी तू जग कल्यानी

तू ही सब के कष्ट निवारे, तू ऐसी वरदानी

जै जै शेरांवाली माँ जै जै लाटांवाली माँ

 

तू बिगड़ी तक़दीर बनाए, बुझते दीप जलाए

तू पतझड़ में फूल खिलाये, बिछड़े मीत मिलाये

तेरी महिमा, हर कोई जाने -2 क्या मूरख क्या ज्ञानी

हो... क्या मूरख क्या ज्ञानी

जै जै शेरांवाली माँ जै जै लाटांवाली माँ -2 | तू ही दुर्गा .....

 

तेरी भक्ति, तेरी शक्ति, तेरे प्यार का प्याला

तेरी पूजा, आरती तेरी, तेरे नाम की माला

सांझ सकारे, द्वार तिहारे, बोले ये हर प्राणी

जै जै शेरांवाली माँ, जै जै लाटांवाली माँ -2 | तू ही दुर्गा .....

 

तेरे नाम की धूम मची है, हर दुखिया के दिल में

तू उसकी रक्षक बन जाए, जो भी हो मुश्किल में

गूंजे दसों दिशायें मैया -2 तेरी अमृत वाणी -2

जै जै शेरांवाली माँ जै जै लाटांवाली माँ -2 | तू ही दुर्गा .....


तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है लक्खा tere darbaar me maiya khushi milti hai lakkha

 


1.   तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है

गीतकार:

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड:  साप     सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=JyV8ICsTt1U

 (तर्ज़: जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं.)

तेरी छाया में, तेरे चरणों में, मगन हो बैठूँ, तेरे भक्तों में

 

तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है-2

जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है

तेरे दरबार में

 

इक अजब सी मस्ती, तन मन पे छाती है-2

हर इक जुबां तेरे, ओ मैया गीत गाती है

बजते सितारों से, मीठी पुकारों से-2

गूँजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारों से

मस्ती में झूमे, तेरा दर चूमे

तेरे चारों तरफ, दुनिया ये घूमे

ऐसी मस्ती भी भला क्या, कहीं मिलती है-2

जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है

तेरे दरबार में

 

मेरी शेरों वाली माँ, तेरी हर बात अच्छी है-2

करनी की पूरी है, माता मेरी सच्ची है

सुख-दुख बँटाती है, अपना बनाती है-2

मुश्किल में हों बच्चे तो माँ ही काम आती है

रक्षा करती है, भक्त अपने की

बात सच्ची करती, उनके सपनों की

सारी दुनिया की दौलत यहीं मिलती है

जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है

तेरे दरबार में

 

रोता हुआ आये जो, हँसता हुआ जाता है-2

मन की मुरादों को वो पाता हुआ जाता है

किस्मत के मारों को, रोगी बीमारों को-2

करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारों को

पाप कट जाये, चरण छूने से

महकती है दुनिया, माँ के छूने से

फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है-2

जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है

तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है -6


प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लक्खा pyara saja hai tera dwar bhawaani lakkha

 


1.   प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

गीतकार: सरल  शर्मा

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: रेपनी     सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=M0E506vc8r0

 

दरबार तेरा दरबारों में इक खास एहमियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है

 

प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी


भक्तों की... यहाँ भक्तों की...
तेरे भक्तों लगी है कतार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी

ऊँचे पर्वत, भवन निराला
आके शीश नवावे संसार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी

जगमग-जगमग जोत जगे है
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी

लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा
गले, लाल फूलों के सोहे हार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी

, सावन महीना मैया झूला झूले
देखो, रूप कंजकों का धार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी

हो, पल में भरती झोली खाली
तेरे, खुले दया के भंडार, भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी

लक्खा को है तेरा सहारा, माँ
(हम सबको है तेरा सहारा)
कर दे अपने सरल का बेड़ा पार, भवानी
(कर दे ‘सरल’ का बेड़ा पार, भवानी)

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
यहाँ भक्तों की लगी है कतार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी


पहले शेरांवाली माँ नूँ मनाईऐ चंचल pahle sheraanwali maa nu manaiye chanchal

 



पहले शेरां वाली माँ नूँ मनाईये
ताल: कहरवा गायक: चंचल और साथी
कोर्ड: पनीरें      सा=D
विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=MH-4Kaetgio

पहले शेरांवाली माँ नूँ मनाईऐ, जदों वी कोई कम्म करिऐ।
दिलों ध्यान लाके दाती नूँ ध्याइऐ, जदों वी कोई कम्म करिऐ ।।

माँ कोलों परदा ना रक्खो किसे गल दा,
ओदी मौज बिना ऐ जहान नहिंओ चलदा ,
ओनूँ हृदय च अपने वसाईऐ,
जदों वी कोई कम्म करिऐ,  पहले शेरांवाली माँ...

हिरेआं नूँ समझदी ते कांच नूँ वी जानदी ,
झूठ दी पहचान ओनूँ सच नूँ वी जानदी ,
ओ दे सामने पखंड ना रचाईऐ,
जदों वी कोई कम्म करिऐ,  पहले शेरांवाली माँ....

देखने जे तुसां ओदे रंग ऐ निराले जी,
कर दई ऐ डोर फिर ओस दे हवाले जी ,
ओदी तार नाल तार नूँ मिलाईऐ,
जदों वी कोई कम्म करिऐ,  पहले शेरांवाली माँ........

औस नूँ जे भुलोगे ते ओ वी भुल जाऐगी ,
याद कीत्ते कर्मा दी बारी खुल जाऐगी,
औनूँ भुल के वी कदे ना भुलाईऐ,
जदों वी कोई कम्म करिऐ,  पहले शेरांवाली माँ,,,,,,,

सुखां विच भुलिऐ ना दुखां विच डोलिऐ,
राज़ी रहिऐ रज़ा विच मंदा नाहीं बोलिऐ,
ओदा हर पल शुकर मनाईऐ,
जदों वी कोई कम्म करिऐ,  पहले शेरांवाली माँ.........


is bhajan ka doosara roop

पहले शेरां वाली माँ नूँ मनाइए जदों वी कोई कम्म करिए

सच्चे दिल नाल ज्योत जगाइए जदों वी कोई कम्म करिए

 

जे मैं होंदा काग-कबूतर, वन-जंगल विच रहंदा

सारा दिन मैं चोंगा चुगदा, शाम भवन ते आंदा

शाम भवन ते आके मैया, ऐहो तेरा गुण गांदा

पहले शेरां वाली माँ नूँ मनाइए जदों वी कोई कम्म करिए

सच्चे दिल नाल ज्योत जगाइए जदों वी कोई कम्म करिए


ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले के आजा चंचल o jangal ke raja meri maiya ko le ke aa ja chanchal

 


1.   ओ जंगल के राजा मेरी मैंया को

ताल: कहरवा

गायक: चंचल और साथी

कोर्ड: साप   नी  सा=A#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=Czlsl59213A

 

आ जाओ आ जाओ ओ आ जाओ,
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले के आजा,
मैंने आस की जोत जगाई, मेरे नैनों में माँ है समाई,
मेरे सपने सच तू बना जा, मेरी माँ को ले के आजा आजा
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले जे आजा...

हर पल माँ के संग विराजो, धन्य तुम्हारी भक्ती है,
शक्ती का तुम बोझ उठाते, गज़ब  तुम्हारी शक्ती है,
तेरे सुन्दर नैन कटीले, हो रंग के पीले पीले,
मेरी माँ को मुझ से मिला जा आजा

ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले के आजा....

पवन रुपी माँ के प्यारे, चाल पवन की आ जाओ,
देवो की आँखो के तारे आओ कर्म कमा जाओ,
आ गहनो से तुम्हें सजाऊँ, पावों में घुंघरू पहनाऊँ,
मैं बजाऊँ ढोल और बाजा,
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले के आजा....

पा के सन्मुख भोली माँ को दिल की बातें कर लूँ मैं
प्यास बुझा लूँ जनमों की और खाली झोली भर लूँ मैं,
माँ के चरणों की धूल लगा लूँ, मैं सोया नसीब जगा लूँ ,
मेरे दुख सन्ताप मिटा जा आजा
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले के आजा....

माँ कहेगी बेटा मुझको, मैं माँ कह के बुलाऊँगा,
ममता रुपी वरदायनी से वर मुक्ती का पाऊँगा,
सारी दुनिया से जो न्यारी, छवि सुन्दर अतुल प्यारी,
उस माँ का दरश दिखा जा आजा,
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले जे आजा...


हाँ मैया जी असी नौकर तेरे चंचल maiya ji asi naukar tere chanchal

 


1.   मैया जी अस्सी नौकर तेरे

ताल: कहरवा

गायक: चंचल और साथी

कोर्ड: सागप  साप   सा=A#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=2D-87VExooI

 

हाँ मैया जी अस्सी नौकर तेरे
सेवा तेरी विच्च खड़ा रवां मैं शाम सवेरे

दोवे हत्थ बन्न मैया पैरां च खालो रवां
दुनिया नु छड मैया तेरा ही मैं हो रवां
जद दी कीत्ती नौकरी तेरी, भाग जाग पए मेरे
हाँ मैया जी अस्सी नौकर तेरे

भवन दे वेहड़े तेरे देवां मैं बुहारियाँ
पालकां दे नाल पुन्झां पौड़ियाँ प्यारियाँ
सेवक नूँ सेवा बक्शो मैं पावां फेरे
हाँ मैया जी अस्सी नौकर तेरे

इक्क पल वी ना परे तेरे कोल्लों होवां मैं

राती परभाती तेरे चरनां नूँ धोवां मैं

तेरा करां शिंगार करां मैं तेरी जय जयकार

शेरां वालिये----

तेरा करां शिंगार करां मैं तेरी जय जयकार

लै के फुल्लां दे सेहरे

हाँ मैया जी अस्सी नौकर तेरे

 

हर वेले हर थां ते गुण तेरे गावां मैं

सेवा दी मजूरी बस तैथों एहो चावां मैं

जोश ते किरपा करो वसो माँ हिरदय मेरे

हाँ मैया जी अस्सी नौकर तेरे

 

असी नौकर तेरे, चाकर तेरे

तेरे नौकर माँ, शेरां वालिये

हो त्रैलोकी दी रानिये

हो असी नौकर तेरे, चाकर तेरे

माँ असी नौकर तेरे माँ, असी नौकर तेरे माँ

असी नौकर तेरे, चाकर तेरे

तेरे नौकर माँ, असी नौकर तेरे, तेरे नौकर माँ


माँ मुरादें पूरी करदे हलवा बाटूँगी चंचल maa muradein poori kar de halua chanchal

 


1.   माँ मुरादें पूरी कर दे हलवा बाटूंगी

ताल: कहरवा

गायक: चंचल और साथी

कोर्ड: साप      सा=C#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=UQIpTRyJxS4

 

माँ मुरादें पूरी करदे हलवा बाटूँगी
ज्योत जगा के, सर को झुका के
मैं मनाऊँगी, दर पे आऊँगी,

मैं मनाऊँगी, आऊँगी आ ऊँ गी

संतो महंतो को बुला के घर में कराऊँ जगराता
सुनती है सब की फरियादें, मेरी भी सुन लेगी माता
झोली भरेगी, संकट हरेगी, भेटां गाऊँगी
मैं मनाऊँगी, मैं दर पे आऊँगी, मैं भेटें गाऊँगी

मैं आऊँगी, मैं गाऊँगी, मैं आ ऊँ गी
माँ मुरादें पूरी करदे...


दिल से सुनो शेरां वाली माँ, खड़ी मैं बन के सवाली
झोली भरो मेरी रानी माँ, गोद है लाल से खाली
कृपा करो, झोली भरो, मैं दर पे आऊँगी, मैं भेटें गाऊँगी
मैं आऊँगी, मैं गाऊँगी, मैं आ ऊँ गी
माँ मुरादें पूरी करदे...


भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ, और गुफा तेरी न्यारी
भाग्य विधाता ज्योता वाली माँ, कहती है दुनिया सारी
दाती तुम्हारा, ले के सहारा, मैं दर पे आऊँगी, मैं भेटें गाऊँगी
मैं आऊँगी, मैं गाऊँगी, मैं आ ऊँ गी
माँ मुरादें पूरी करदे...


कृपा करो वरदानी माँ, छाया है ग़म का अँधेरा
तेरे बिना मेरा कोई ना, मुझको भरोसा है तेरा
दाती तुम्हारा, ले के सहारा, दर पे आऊँगी, मैं भेटें गाऊँगी
मैं आऊँगी, मैं गाऊँगी, मैं आ ऊँ गी

माँ मुरादें पूरी करदे...


मुझे रंग दे ओ रंगरेज चुनरिया सतरंगी लक्खा mujhe rang de o rangrej chunariya lakkha

 


1.   मुझे रंग दे ओ रंगरेज चुनरिया सतरंगी

गीतकार: -

ताल: कहरवा

गायक: लखबीर सिंह ‘लक्खा’

कोर्ड: साप     सा=C#

विडियो लिंक:  https://www.youtube.com/watch?v=QyMOPov3wk0

(लक्खा जी का स्केल तो C# तार सप्तक का है.

आप इतना ऊँचा नहीं गा सकते तो सा =F# लेकर बजा सकते हैं.)

मुझे रंग दे ओ रंगरेज, चुनरिया सतरंगी,-2
मैया को जाके ओढ़ाऊँ, चुनरिया सतरंगी ॥

चुनरिया सतरंगी, जय माँ
चुनरिया सतरंगी, जय माँ
चुनरिया सतरंगी, जय माँ
मुझे रंग दे ओ रंगरेज, चुनरिया सतरंगी,

एक रंग रंग दे भक्ति का, दूजा रंग रंग दे मुक्ति का,-2
तीजा रंग रंग दे शक्ति का, तुझको क्या समझाऊं,
चुनरिया सतरंगी, चुनरिया सतरंगी, चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज, चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ॥

चौथा रंग बलिदान का रंग दे, रंग पाँचवा दान का रंग दे,-2
छठा रंग सनमान* का रंग दे, साथ में प्रेम मिलाऊँ,
सातवाँ प्रेम बताऊँ,
चुनरिया सतरंगी, चुनरिया सतरंगी, चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज, चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ॥

बाग-बाग से कलियाँ लाऊँ, मैया के चरणों में चढ़ाऊँ,-2
तिलक लगाऊं जोत जगाऊँ, रूठी माँ को मनाऊं,
चुनरिया सतरंगी, चुनरिया सतरंगी, चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज, चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ॥

ओ शेरांवाली को, जय हो, जोतावाली को, जय हो,
अंबे रानी को, जय हो, वैष्णो रानी को, जय हो,
नैना देवी को, जय हो, चिंतपूर्णी को, जय हो,
मैया को जय हो,
चुनरिया सतरंगी, चुनरिया सतरंगी, चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज, चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ॥


मन तेरा मंदिर आँखें दिया बाती महेंद्र कपूर man tera mandir aankhein diya baati mahendra kapoor

 


1.   मन तेरा मंदिर आँखें दिया बाती

फिल्म: भक्ति में शक्ति (1978)

गीतकार: इंदरजीत सिंह तुलसी

ताल: कहरवा

संगीतकार:  सोनिक ओमी 

गायक: महेंद्र कपूर

कोर्ड: पनीरें      सा=C#

 

मन तेरा मंदिर आँखें दिया बाती होटों की हैं थालियाँ बोल फूल पाती

रोम रोम जिह्वा तेरा नाम पुकारती, आरती ओ मैया तेरी आरती

ओ ज्योतां वालिये माँ तेरी आरती

 

हे महालक्ष्मी माँ गौरी तू अपनी आप है जौहरी

तेरी कीमत तू ही जाने तू बुरा भला पहचाने

यह कहती दिन और रातें तेरी लिखीं ना जाए बातें

कोई माने या ना माने हम भक्त तेरे दीवाने -2

तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती

 

हे गुणवंती सतवंती हे पतवंती रसवंती

मेरी सुनना यह विनंती मेरी चोला रंग दे बसंती

हे दुःख भंजन सुख दाती हमें सुख देना दिन राती

जो तेरी महिमा गाये मुंह मांगी मुरादें पाए -2

हर आँख तेरी ओर निहारती

 

हे महाकाल महाशक्ति हमें दे दे ऐसी भक्ति

हे जगजननी महामाया है तू ही धूप और छाया

तू अमर अजर अविनाशी तू अनमिट पूरनमाशी

सब करके दूर अँधेरे हमें बक्शो नए सवेरे-2

तू तो भगतों की बिगड़ी संवारती


माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार मो.रफ़ी maa tere darbaar jhuke saara sansaar mo. rafi

 


1.   माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार

फिल्म: भक्ति में शक्ति (1978 )

गीतकार: इन्द्रजीत सिंह तुलसी

ताल: कहरवा

संगीतकार: सोनिक ओमी

गायक: मो. रफ़ी

कोर्ड: .नीरेम  सागप  रेपनी   सा=F#

विडियो लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=r_jXj2y9Y_I

 

माँ हे ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार,
मेरी सुन ले पुकार,

ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये


बीच भंवर में, घिर गई नैया, घिर गई नैया,
तुझ बिन मेरा कौन खिवैया, कौन खिवैया,
तूफाँ उठा है माँ, तूफाँ उठा है लहरों में तू,
कर दे बेड़ा पार माँ सुनले पुकार,
ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

तुम चाहो तो टूटे जोड़ो, टूटे जोड़ो,
मुर्दे में जाँ वापस मोड़ो, वापस मोड़ो,
अपने नाम की माँ, अपने नाम की लाज बचा लो,
भगत ना जाए हार माँ सुनले पुकार,
ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये


हे जगदम्बे हे महामाया, हे महामाया,
सर के बल मैं चल के आया, चल के आया,
आज ना तेरे माँ, आज ना तेरे दरस हुए तो,
दूँगा सीस उतार माँ सुन ले पुकार,
ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये,
माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

 

माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार, मेरी सुन ले पुकार,

ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये

माँ ज्योतां वालिये हो लाटां वालिये-3

तेरे दरशन बिन मर जाऊँगा दरशन दे दे माँ

मैं अपने लहू तर जाॐगा दरशन दे दे माँ

सर काट यहीं धर जाऊँगा

दरशन दे दे माँ-3